रामनगर: ज्योतिषी के कहने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बेटे को घर से निकाल दिया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बेंगलुरु के निकट चन्नापटना शहर में मंजुनाथ लेआउट के निवासी नवीन को ज्योतिषी ने बताया था कि उसका बेटा ‘मूल नक्षत्र’ में पैदा हुआ है और परिवार के लिए दुर्भाग्यशाली होगा। यह जानकारी नवीन की पत्नी श्रुति ने शुक्रवार को रामनगर महिला थाना पुलिस में की शिकायत में दी।
ये भी पढ़ें..बढ़ते प्रदूषण पर NHRC ने जताई चिंता, इन चार राज्यों के…
नवीन और श्रुति को 2020 में एक बच्चा हुआ। इसका नाम रुथविक रखा गया। एक ज्योतिषी ने नवीन को कहा कि बच्चे का जन्म मूल नक्षत्र में हुआ है, यह परिवार के लिए दुर्भाग्यशाली होगा।
इस पर नवीन ने अपनी पत्नी और बेटे को परेशान करना शुरू कर दिया। पत्नी के साथ मारपीट भी की। श्रुति ने पुलिस को यह भी बताया कि नवीन और उसके परिवार के सदस्यों ने पेट्रोल डालकर उसे व उसके बेटे को जान से मारने की कोशिश भी की और बाद में घर से निकाल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)