Home देश Asteroid: धरती पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, ISRO चीफ ने तबाही को...

Asteroid: धरती पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, ISRO चीफ ने तबाही को लेकर चेताया

Asteroid

Asteroid: धरती पर सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है। धरती की ओर एक विशाल (क्षुद्रग्रह तेजी बढ़ रहा है। अगर यह धरती से टकराता है तो भारी तबाही मचा सकता है। इसरो प्रमुख डॉ. एस सोमनाथ ने भी इस क्षुद्रग्रह को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने इसे बेहद खतरनाक बताया है। फिलहाल दुनिया के सभी बड़े देश इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। भारत ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पृथ्वी पर मंडराते इस खतरे को लेकर ISRO चीफ ने खौफनाक चेतावनी दी है, जिसे जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी।

Asteroid: कौन सा क्षुद्रग्रह, कितना है खतरनाक

अब सवाल उठता है कि आखिर यह कौन सा क्षुद्रग्रह (Asteroid) है और धरती के लिए कितना घातक साबित हो सकता है। धरती पर मंडरा रहे इस खतरे को लेकर इसरो चीफ ने एक खौफनाक चेतावनी दी है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। ISRO चीफ ने ने बताया कि ‘God of Chaos’ एक खतरनाक और विशाल क्षुद्रग्रह तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा है। जो धरती के बेहद करीब से गुजरेगा । इसकी दूरी बेहद कम होगी। इसका असर धरती और उस पर दोनों पर पड़ेगा।

इसरो चीफ ने कहा कि, ‘एक बड़ा Asteroid हमारी मानवता के लिए खतरनाक हो सकता है। इसरो ऐसे खतरे से वाकिफ है। उन्होंने कहा हमारा नेटवर्क फॉर स्पेस ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग एंड एनालिसिस (NETRA) अपोफिस पर बहुत बारीकी से नज़र रख रहा है, क्योंकि हमारे पास रहने के लिए सिर्फ़ एक धरती है। हम ऐसे खतरों से बचने के लिए सभी देशों के साथ मिलकर काम करेंगे।

ये भी पढ़ेंः- सिंगल यूज प्लास्टिक सिर्फ कागजों में बैन

Asteroid: 2029 में धरती के करीब पहुंचेगा क्षुद्रग्रह

क्षुद्रग्रह पर हुए नए अध्ययनों से पता चलता है कि यह धरती से टकराने की ओर बढ़ रहा है, जिससे वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है। विनाश के देवता के नाम से चर्चित यह क्षुदग्रह 2029 में धरती के बेहद करीब आने की संभावना है। धरती की ओर तेज़ी से बढ़ रहा एस्टेरॉयड 13 अप्रैल 2029 को बेहद करीब पहुंचेगा। इसरो के पोर्टफोलियो में प्लेनेटरी डिफेंस नाम का एक नया डोमेन जोड़ा गया है। इसका काम धरती को अंतरिक्ष से आने वाली खतरनाक वस्तुओं से बचाना है।

खास तैयारी में जुटे ISROऔर NASA

इसरो दुनिया की कई अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ मिलकर इस क्षुद्रग्रह (Asteroid) का अध्ययन करेगा, ताकि इसके प्रभावों का पता लगाया जा सके। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने अपोफिस का अध्ययन करने के लिए खास प्लान तैयार किया है।

दरअसल NASA ने 8 सितंबर 2016 को OSIRIS-REx मिशन लॉन्च किया था। इस मिशन के तहत बेन्नू क्षुद्रग्रह का एक नमूना पृथ्वी पर पहुंचया गया था। उसके बाद स्पेसक्राफ्ट ‘एपोफिस एस्टेरॉयड’ के नए सफर पर निकल गया था।  यह अंतरिक्ष यान वर्ष 2029 में अपोफिस क्षुद्रग्रह तक पहुंचेगा। OSIRIS-REx मिशन का नाम अब OSIRIS-APEX भी रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version