Home फीचर्ड सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सहायक मैनेजर ऋषिकेश पवार गिरफ्तार

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सहायक मैनेजर ऋषिकेश पवार गिरफ्तार

Actor Sushant Singh Rajput. (File Photo: IANS)

मुंबईः नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुशांत के सहायक मैनेजर ऋषिकेश पवार को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी टीम पवार से ड्रग एंगल से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित उनके निवास पर हो गई थी। इस मामले की छानबीन ड्रग एंगल से एनसीबी कर रही है। हालही में गिरफ्तार परवेज उर्फ चिंकू पठान से एनसीबी को सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण के महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इसी आधार पर आज एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के सहायक मैनेजर ऋषिकेश पवार को गिरफ्तार कर लिया है। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की छानबीन प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) भी कर चुका है। बताया जा रहा है कि ईडी ने भी एनसीबी को ऋषिकेश पवार के विरुद्ध कई सबूत दिए हैं। फिलहाल एनसीबी इस मामले की गहन छानबीन कर रही है। 

एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग एंगल से अब तक फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ,उनके भाई सोविक चक्रवर्ती सहित 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

Exit mobile version