Home उत्तर प्रदेश असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या के कारणों का...

असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस

लखनऊः राजधानी के गोेमतीनगर विस्तार क्षेत्र में स्थित सरयू अपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ने खुद को गोली मार ली। वह वर्तमान में वाराणसी जनपद में तैनात थे। गोली की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे परिजन खून से लथपथ हालत में देख हतप्रभ रह गये। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बीते छह मई को उनके यहां लाखों की चोरी भी हुई थी। पुलिस ने मौके से उनका लाइसेंसी असलहा कब्जे में ले लिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार संजय शुक्ला (45) मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले थे। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार ने बताया कि सोमवार को संजय शुक्ला खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गये। देर रात कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी कमरे में पहुंची तो वहां संजय को खून से लथपथ हालत में देख अवाक रह गयीं। आनन-फानन में वह संजय को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संजय शुक्ला की आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ेंःराम मंदिर निर्माणः गर्भगृह में चांदी के कलश के साथ स्थापित…

घटना की सूचना पर एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने उनका लाइसेंसी असलहा भी कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है।एसीपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संजय शुक्ला के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। संजय की काल डिटेल भी खंगाली जा रही है। वहीं, लोगों का कहना है कि संजय का उनकी पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद हुआ था।

Exit mobile version