प्रदेश बिहार राजनीति

विधानसभा चुनावः सुबह 09 बजे तक 5.36 प्रतिशत हुआ मतदान, देखें पूरा हाल

ELECTION1

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कटिहार की सभी सातों सीट पर मतदान हो रही है। कटिहार सदर, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 2891 मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी। युवा, महिलाएं, पुरुष और दिव्यांग से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं का उत्साह चरम पर है। पहली बार वोट देने वाले युवाओं का जोश भी चरम पर है।

शुरू के दो घंटे में यानी सुबह नौ बजे तक कुल 5.36 प्रतिशत वोट पड़ा। अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो कटिहार सदर- 5.50 प्रतिशत, कदवा- 4.25 प्रतिशत, बलरामपुर- 4.52 प्रतिशत, प्राणपुर- 6.29 प्रतिशत, मनिहारी- 7.13 प्रतिशत, बरारी- 4.50 प्रतिशत तथा कोढ़ा विधानसभा सीट के लिए 5.32 प्रतिशत मतदान सुबह नौ बजे तक पड़ा था। कटिहार के 20 लाख 43 हजार 96 मतदाता 101 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पुरजोर तैयारी की है। सभी मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर बूथों पर पुख्ता इंतजाम है। सभी वोटरों की कोविड-19 जांच होने के बाद ही मतदान करने का अवसर मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः-ईडी ने पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक की 3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की

मतदान केन्द्र पर वॉलिन्टियर्स की मदद से सामाजिक दूरी के मानक का अनुपालन कराया जा रहा है। मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए सेनेटाइजर व एक हाथ का ग्लब्स व पानी की व्यवस्था की गई है। इन सातों सीट पर भाजपा, कांग्रेस, राजद और जदयू जैसी पार्टियों के साथ ही छोटे दलों ने भी अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है।