Assembly Election 2023 Voting: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आज से आगाज हो गया है। छत्तीसगढ़ की जहां 90 सीटों में से 20 पर पहले चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं। तो वहीं मिजोरम की सभी 40 सीटों पर मतदान हो रही है। दोनों राज्यों में वोटरों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 11 बजे तक मिजोरम में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग दर्ज की गई है। मिजोरम में 11 बजे तक 30 फीसदी मतदान हो चुका है। जबकि 3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 23% फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर हो रहा मतदान
वहीं, 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इन 20 सीटों के लिए 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें 198 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। पहले चरण में 40,78,681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट डालेंगे। अति संवेदनशील बस्तर संभाग सहित सभी 20 मतदान सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसमें एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। बाकी 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। हालांकि, राज्य की नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक ही मतदान होगा। बाकी 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच सुकमा में IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल
मिजोरम में 8.57 लाख मतदाता 174 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला
मिजोरम की सभी 40 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मिजोरम में 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 18 महिलाएं हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा कि मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक जारी रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)