Home देश असम विस चुनावः 946 उम्मीदवारों की किस्मत का खुलेगा पिटारा

असम विस चुनावः 946 उम्मीदवारों की किस्मत का खुलेगा पिटारा

गुवाहाटी: असम में तीन चरणों में 126 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान के नतीजे कुछ घंटे के भीतर रविवार को सामने आने जा रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

इसबार के चुनाव में 2016 की तुलना में उम्मीदवारों की संख्या कम है। 2021 में कुल 946 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें 872 पुरुष तथा 74 महिला उम्मीदवार थीं। जबकि, 2016 में 1064 उम्मीदवार थे। जिसमें 973 पुरुष तथा 91 महिला उम्मीदवार थीं।

कुल मतदाताओं की संख्या 2,33,74,087 में से 1,18,23,286 पुरुष, 1,15,50,403 महिला तथा 398 उभय लिंग के मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने 33530 मतदान केंद्र बनाये गये थे। 2016 के चुनावों पर नजर डालें तो 1,99,53,409 मतदाताओं में 1,03,14,171 पुरुष, 96,39,226 महिला तथा 12 उभय लिंग के मतदाता थे। चुनाव आयोग ने 24890 मतदान केंद्र बनाये गये थे।

इसबार के चुनाव में पोस्टल बैलेटों की संख्या में लगभग 414 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। गत 30 अप्रैल तक 1,50,033 पोस्टल बैलेट मतदान हुए हैं। 2016 में पोस्टल बैलेटों की संख्या सिर्फ 29173 था। कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग सुबह 08 बजे से राज्य के 331 काउंटिंग हॉल में मतों की गिनती आरंभ होगी। जिसमें से 279 ईवीएम काउंटिंग हॉल तथा 52 पोस्ट बैलेट काउंटिंग हॉल बनाये गये हैं। वहीं 2016 की मतगणना की बात करें तो कुल 143 काउंटिंग हॉल बनाये गये थे।

Exit mobile version