Home देश Assam Road Accident: असम में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में...

Assam Road Accident: असम में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 12 मौतें, कई घायल

Assam Road Accident , नई दिल्ली: असम के गोलाघाट जिले में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया है। यहां बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में करीब 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। यह हादसा गोलाघाट के डेरगांव के पास बालीजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुआ। यह जानकारी गोलाघाट एसपी राजेन सिंह ने दी है।

बस में करीब 45 लोग थे सवार

गोलाघाट जिला पुलिस ने बताया कि आज असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव इलाके के पास एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई, इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले 12 लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, बस में 45 लोग सवार थे। ये सभी पिकनिक मनाने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें..Weather Updates: उत्तर भारत को अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, IMD ने अगले 3 दिनों की भविष्यवाणी

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

हादसे के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बस गोलाघाट के अटखोलिया से सीलिंग स्थित मंदिर जा रही थी। गंभीर रूप से घायल लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्यादातर घायलों की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह हादसा घने कोहरे या ओवरटेकिंग के कारण हुआ होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version