प्रदेश दिल्ली क्राइम

55 लाख की हेरोइन के साथ असम राइफल्स के हत्थे चढ़े दो शातिर तस्कर

Assam Rifles- Two smugglers arrested with heroin 55 lakhs

नई दिल्लीः नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए असम राइफल्स (Assam Rifles) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मिजोरम के चम्फाई इलाके से 55.50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है। इस पूरी कार्यवाही को 2 अलग अलग जगहों पर अंजाम दिया गया। असम राइफल्स की तरफ से ये जानकारी दी गयी है।

ये भी पढ़ें..बंगाल में बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने ISF के तीन कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

रविवार को असम राइफल्स (Assam Rifles) ने एक बयान में बताया कि एक खुफिया जानकारी के आधार पर 23 सेक्टर असम राइफल्स की सेरचिप बटालियन ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मिजोरम के चम्फाई जिले के तलंगसम गांव के सामान्य इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान दो जगहों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। असम राइफल्स के मुताबिक बरामद की गई हेरोइन की कीमत लगभग 55.50 लाख रुपये है।

शुरूआती पूछताछ में पता चला कि ये ड्रग्स सीमा पार तस्करी के लिए भेजे जाने थे। फिलहाल जब्त की गई हेरोइन की खेप व पकड़े गये तस्करों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए चम्फाई पुलिस को सौंप दिया गया है। तस्करों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतबल है कि अवैध ड्रग्स की तस्करी मिजोरम राज्य के लिए चिंता का एक प्रमुख कारण है। यही वजह है कि असम राइफल्स के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तस्करों के नापाक मंसूबों को पर पानी फेर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)