Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमAssam : सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के माता-पिता और बहन को उतारा...

Assam : सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के माता-पिता और बहन को उतारा मौत के घाट, शादी तय होने से था नाराज

Assam News: असम ने एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के नगांव जिले के रूपाहीहाट में चार लोगों की हत्या के मामले में अहम खुलासा हुआ है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को कारण बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था। हालांकि किसी कारणवश दोनों के बीच अनबन हो गई थी। दोनों ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।

Assam : युवती की शादी से था नाराज

मिली जानकारी के अनुसार युवती नवस्मिता की बुधवार को शादी होने वाली थी। जिससे अंशुमान नाराज था। अंशुमान बीती रात लड़की की हत्या करने के लिए लड़की के घर पहुंचा था लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं थी। जिससे गुस्से में आकर उसने लड़की की माता-पिता और उसकी छोटी बहन की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। नगांव जिले के रूपाहीहाट के गोराजान इलाके में एक घर से चार शव बरामद होने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने शनिवार को बताया कि बीती रात एक ही परिवार के तीन लोगों के शवों के अलावा एक अन्य युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि घूंधर सरकार के घर में खून से लथपथ अवस्था में चार शव मिलने के बाद तीन शवों की पहचान घूंधर सरकार, उनकी पत्नी सरोजिनी और उनकी बेटी जयस्मिता के रूप में हुई है। चौथे शव की पहचान नगांव जिले के तेलिया पट्टी निवासी अंशुमान सूत्रधार के रूप में हुई है। दरअसल घूंधर की बड़ी बेटी नवस्मिता सरकार जो पेशे से शिक्षिका है। उसकी आने वाले बुधवार को शादी होनी थी। घटना के समय वह अपने छोटे भाई भास्कर के साथ शादी का सामान खरीदने नगांव बाजार गई थी।

ये भी पढ़ेंः- अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, हादसे में एक किसान की दर्दनाक मौत

मृतक के बेटे ने बताई सच्चाई

हत्या के संबंध में मृतक के छोटे बेटे भास्कर ज्योति सरकार ने आरोप लगाया है कि अंशुमान ने उनके परिवार पर झूठे आरोप लगाए थे। यह घटना वर्ष 2022 की है। बहन पर लगातार हो रहे अत्याचार के मामले से तंग आकर हम लोगों द्वारा नगांव सदर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। उसने बताया है कि हमें ऐसी खूनी साजिश की उम्मीद नहीं थी। बुधवार को मेरी बड़ी बहन की शादी थी। शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं, तभी यह घटना घटी।

प्रेम प्रसंग में गई जान

पुलिस ने भी शुरुआती जांच में मामले के प्रेम प्रसंग का होने का संदेह जताया है। घटना की जानकारी मिलते ही नगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में फोरेंसिक और सीआईडी ​​की टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें