देश Featured टॉप न्यूज़

Assam: युवक की मौत के बाद जबरदस्त बवाल, गुस्साई भीड़ ने थाने को फूंका, 21 अरेस्ट

Assam-police-station-fire

नगांवः असम के नगांव जिले में मछली व्यापारी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने शनिवार को बटाद्रवा थाने को आग (police station fire) के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने क‍िसी तरह आग पर काबू पाया। इस मामले में बीती रात से रविवार सुबह तक पुलिस ने 15 महिलाओं समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया। नगांव जिला की पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि समूची घटना की जांच की जा रही है। जिम्मेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच बटद्रवा थानाध्यक्ष को विभाग ने निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें..यूपी विधानसभा बजट सत्र सोमवार से, आजम खान के शामिल होने पर संशय बरकरार

थाने को किया आग के हवाले

बताया जा रहा है कि मछली व्यापारी सफिकुल इस्लाम की कथित तौर पर हिरासत में लिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस की पिटाई से युवक की मौत आरोप लगाते हुए शनिवार को तोड़फोड़ करने के साथ आग लगाई गई (police station fire)। इस आग में पुलिस रिकार्ड, आधा दर्जन से अधिक बाइक, साइकिल और मालखाना में मौजूद हथियार जलकर राख हो गए।

पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सड़क किनारे एक व्यक्ति शराब के नशे में पड़ा था। उसे उठाकर थाना लाया गया। इस्लाम के घर वालों को जानकारी दी गयी। रात में उसके परिवार वाले नहीं आए। शनिवार को इस्लाम की पत्नी थाना पहुंची। उसके पति को पुलिस ने उसे सौंप दिया। महिला ने अपने साथ लाया खाना इस्लाम को खिलाया। बाद में उसकी तबीयत खराब होने पर उसे नगांव अस्पताल में भेज दिया गया, जहां पर उसकी मौत हो गयी।

पत्नी ने पुलिस पर लगाया 10 हजार रुपये मांगने का आरोप

वहीं मृतक इस्लाम की पत्नी का कहना है कि पुलिस ने उसे छोड़ने के लिए 10,000 रुपये और एक बत्तख देने की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसकी पिटाई कर हत्या कर दिया है। इस पर पुलिस का कहना है कि थाना में आग लगाने के पीछे एक सोची-समझी साजिश है। इसके पीछे इलाके में जुआ और ड्रग्स का कारोबार करने वालों का हाथ है। इस बीच थाना के अंदर महिला अपराध में शामिल एक आरोपित के हथकड़ी से छुड़ाकर भगाने का मामला भी सामने आया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं। बटद्रवा थाना में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)