Home खेल Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाजों का स्वर्णिम प्रदर्शन, 10 मीटर एयर पिस्टल...

Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाजों का स्वर्णिम प्रदर्शन, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड

asian-games-india-gold-10m-air-pistol-team-even

Asian Games 2023: एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में भारतीय निशानेबाजों का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को भारत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा की भारतीय तिकड़ी ने कुल 1734 अंकों के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि, चीन ने 1733 अंकों के साथ रजत पदक जीता। वहीं, वियतनाम ने 1730 के साथ कांस्य पदक जीता।

सरबजोत (580) और अर्जुन (578) क्रमशः 5वें और 8वें स्थान पर रहे और व्यक्तिगत फाइनल में अपनी जगह बनाई।  शिवा (576) 14वें स्थान पर रहे। बता दें कि भारतीय निशानेबाज अब तक एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में चार स्वर्ण सहित 13 पदक जीत चुके हैं। वहीं, भारतीय झोली में अब तक 24 पदक आ चुके हैं, जिनमें 6 स्वर्ण, आठ रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..Asian Games 2023: क्रिकेट में भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका…

4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले फाइनल खेलेगी पुरुष टीम

भारतीय तैराक तनिष जॉर्ज मैथ्यू, विशाल ग्रेवाल, आनंद एएस और श्रीहरि नटराज गुरुवार को एशियाई खेलों में पुरुषों की 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपनी हीट में 3:21.22 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय निकाला। पुरुषों की 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल आज शाम 6:18 बजे शुरू होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version