खेल Featured

LLC 2023: कैलिस के अर्धशतक पर भारी पड़ी थरंगा-दिलशान की तूफानी पारी, अफरीदी की टीम बनी चैंपियन

iic-2023
iic-2023 दोहाः श्रीलंका के दिग्गज उपुल तरंगा और तिलकरत्ने दिलशान के शानदार अर्धशतकों के दम पर शाहिद अफरीदी की एशिया लॉयंस टीम ने शेन वाटसन की वर्ल्ड जॉयंट्स (World Giants) को हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का नई चैंपियन बन गई है। एशियन टाउन क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में एशिया लॉयंस ने 23 गेंद शेष रहते 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। वर्ल्ड जॉयंट्स द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य को एशिया लॉयंस ने 16.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये भी पढ़ें..भाजपा ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का ‘मीर जाफर’, कहा- बयानों के लिए मांगनी होगी माफी एशिया लॉयंस के तरंगा और दिलशान ने 10 ओवर में 115 रन जोड़कर एशिया लॉयंस की जीत का आधार तैयार किया। दिलशान ने 42 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 58 रन जबकि तरंगा ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 57 रन ठोके। तरंगा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। इससे पहले एशिया लॉयंस ने वर्ल्ड जायंट्स को जैक्स कैलिस के नाबाद 78 रन के बावजूद चार विकेट पर 147 रन पर रोक दिया था। कैलिस ने रॉस टेलर के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। टेलर ने 33 गेंदों में 32 रन बनाये। अच्छी शुरुआत के बाद एशिया लायंस को आखिरी 10 ओवर में 33 रन चाहिए थे। मोहम्मद हफीज और मिस्बाह उल हक ने नाबाद नौ-नौ रन बनाकर टीम को जीत और खिताब की मंजिल तक पहुंचाया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)