Home फीचर्ड Ashok Chavan: कांग्रेस को तगड़ा झटका, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण...

Ashok Chavan: कांग्रेस को तगड़ा झटका, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने पार्टी से दिया इस्तीफा

मुंबईः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब महाराष्ट्र में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक शंकरराव चव्हाण (Ashok Chavan) ने विधायक पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। चव्हाण ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को सौंप दिया है।

भाजपा में हो सकते हैं शामिल

वहीं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें राज्यसभा से टिकट दिया जा सकता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि 10 से 12 विधायक भी चव्हाण के संपर्क में हैं और आने वाले समय में पाला बदल लेंगे। महाराष्ट्र में तेज राजनीतिक हलचल के बीच चव्हाण ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की। इसके बाद वो गायब हो गए।

ये भी पढ़ें..Bihar Floor Test: स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, विपक्ष ने जताई आपत्ति

इस्तीफे की वजह नहीं आई सामने

अपने इस्तीफे में उन्होंने खुद को ‘पूर्व विधायक’ बताया है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे की वजह के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं, इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पटोले दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह अशोक चव्हाण द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सलाह ले सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version