प्रदेश हरियाणा

राज्य कमेटी के आह्वान पर आशा वर्करों ने की हड़ताल, रखी ये मांगे

cfaf28ee83311615d0bda935b538d469c935db3819b3fc0898a8b33fd8ba060c_2

हिसार: सीटू से संबंधित आशा वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर आशा वर्करों ने सोमवार को हड़ताल की ओर से केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राज्यभर में हुई इस हड़ताल के तहत हिसार में यूनियन ने सीएमओ को प्रधानमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा। हड़ताल के दौरान आशा वर्करों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगे उठाई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सीमा, जिला सचिव कृष्णा, जिला कैशियर अनिता के अलावा मीना, अंजू, बंटी, अलका, शारदा, मीना, सुदेश व दर्शना सहित अनेक आशा वर्कर उपस्थित रहीं। आशा वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष सीमा ने बताया कि आशा वर्करों की अनेक मांगे व समस्याएं पिछले लंबे समय से लंबित पड़ी है। सरकार की ओर से इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे आशा वर्करों में रोष है।

यह भी पढ़ेंः-बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्डस में प्रियंका-निक के लुक ने मचाया धमाल

प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी आशाओं को मास्क, फेस शिल्ड, कैप व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया जाए, सभी आशा वर्कर एवं फेसिलिटेटर्स के लिए निशुल्क चिकित्सा जांच, कोविड प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, सभी आशा वर्करों को 10 हजार रुपये प्रति माह जोखिम भत्ते का भुगतान किया जाए, कोविड से मौत पर 50 लाख रुपये का बीमा कवर, बुनियादी सेवाओं के निजीकरण के प्रस्तावों को जिनमें शामिल है।