प्रदेश राजस्थान

आसाराम बापू के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, कोरोना संक्रमण के बाद आईसीयू में हुए थे भर्ती

aasharam-bapu-1

जोधपुरः अपने ही गुरूकुल की छात्रा से यौन शोषण के आरोपित आसाराम के कोरोना संक्रमित होने के बाद से उपचार जारी है। एम्स अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर बराबर नजर बनाये हुए हैं। उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। ऑक्सीजन लेवल भी नार्मल बना हुआ है। एम्स में आसाराम सामान्य महसूस कर रहे हैं। आसाराम डॉक्टरों व नर्सिंग कर्मचारियों के साथ खुलकर बात कर रहे हैं।

उनका कहना है कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे है। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। बता दें कि पांच दिन पहले आसाराम को रात में महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया था। उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां हालत अब सामान्य है। आसाराम की जेल में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। तब सांस में कुछ तकलीफ महसूस होने पर पहले एमजीएच फिर एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने ‘म्यूकोरमाइकोसिस’ बीमारी के बारे में मांगी रिपोर्ट, जीवन-जीविका...

आसाराम वर्ष 2013 से जोधपुर जेल में बंद है। हाल ही उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी अन्य बीमारियों का इलाज आयुर्वेद पद्धति से कराने के लिए दो माह की अंतरिम जमानत मांगी है। उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने एम्स से मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। याचिका पर अब गुरुवार को सुनवाई होगी।