Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमड्रग्स पार्टी: आर्यन खान समेत तीन आरोपितों को नहीं मिली जमानत

ड्रग्स पार्टी: आर्यन खान समेत तीन आरोपितों को नहीं मिली जमानत

मुंबई: “कार्डिलिया द इम्प्रेस” क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दो अन्य आरोपितों की जमानत पर बुधवार को भी फैसला नहीं हो सका। स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।

ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आर्यन खान, उनके मित्र अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा की जमानत याचिका पर सुनवाई स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में बुधवार को शुरू हुई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आर्यन खान ड्रग्स मामले की साजिश में शामिल थे। उनका अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया से संबंध है और कई बार वे अपने साथी से ड्रग्स लेकर सेवन कर चुके हैं। क्रूज शिप पर पार्टी के दौरान भले ही उन्होंने ड्रग्स का सेवन नहीं किया था और उनके पास से भले ही ड्रग्स एवं नकदी की बरामदगी नहीं हई है, लेकिन उनका संबध ड्रग तस्करों से है। उन्होंने कहा कि अगर आर्यन खान को जमानत दी गई तो इससे मामले की जांच प्रभावित हो सकती है।

इसके बाद आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने पक्ष रखना शुरू किया। अमित देसाई ने कोर्ट को बताया कि आर्यन खान के पास से एनसीबी ने ड्रग्स बरामद नहीं की है और उसने ड्रग्स का सेवन भी नहीं किया है। आर्यन खान के पास से कोई नकदी भी बरामद नहीं की गई है। अमित देसाई ने इस संबंध में देश के कई अदालतों के निर्णयों की प्रति भी कोर्ट में पेश किए। अमित देसाई की जिरह लगातार तीन घंटे तक चलती रही। उनकी जिरह खत्म होते ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले, एनसीबी ने स्पेशल कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। इसमें आर्यन खान की जमानत का विरोध करते हुए कहा गया है कि आर्यन के पास से भले ही कोई बरामदगी नहीं हुई, लेकिन वह इस साजिश में शामिल है। आर्यन खान प्रभावशाली व्यक्ति हैं और जमानत मिलने पर वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-पंजाब के मुख्यमंत्री ने शहीद जवान की अर्थी को दिया कंधा

उल्लेखनीय है कि दो अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप पर छापा मारकर एनसीबी ने आर्यन खान सहित आठ आरोपितों को पूछताछ के बाद तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। यह सभी आरोपित इस समय 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। मुंबई के अपर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आठ अक्टूबर को इन आठों आरोपितों की जमानत याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए स्पेशल कोर्ट में आवेदन करने के लिए कहा था। ड्रग्स पार्टी मामले में अब तक दो नाइजीरियाई नागरिकों समेत 20 आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें