अरविंद केजरीवाल ने साधा कांग्रेस और भाजपा पर निशाना, कहा- देश को लूटने में…

aaps-national-convenor-arvind-kejriwal

aaps-national-convenor-arvind-kejriwal

 

जींदः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक मजबूरी थी कि उन्होंने कांग्रेस से नाराज होकर बीजेपी को वोट दिया और बीजेपी से नाराज होकर कांग्रेस को वोट दिया। अब तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी के रूप में लोगों के सामने आ गया है। हरियाणा की जनता को उन्हें एक बार मौका देकर देखना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को भ्रष्ट बताते हुए आगामी चुनावों में साफ-सफाई का आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा उनकी जन्मभूमि है, जबकि दिल्ली उनकी कर्मभूमि है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को जींद में आयोजित तिरंगा यात्रा में पहुंचे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली उनकी कर्मभूमि है और हरियाणा उनकी जन्मभूमि है। उन्होंने दिल्ली में तीन लाख बच्चों को नौकरी दिलाने का काम किया है। पंजाब में भी भगवंत मान ने 30 हजार सरकारी नौकरी दी है, जबकि तीन लाख प्राइवेट नौकरी देने की व्यवस्था की जा रही है। अगर जनता उन्हें मौका देगी तो वह बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम करेंगे। निजी स्कूलों की गुंडागर्दी खत्म करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-नाबालिगों को दुबई ले जाने के फिराक में था शाहनवाज, LOC जारी करेगी पुलिस

केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में एक जनसभा में एक व्यक्ति ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कहा था कि उन्हें सिर्फ आठ घंटे बिजली मिल रही है, इसका समय बढ़ाया जाना चाहिए। जिस पर सीएम मनोहर लाल ने साफ मना कर दिया लेकिन उनका ऐलान है कि जिस दिन उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, अगले दिन से ही 24 घंटे बिजली मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)