प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

अरविंद केजरीवाल बोले-भाजपा ने श्मसान बनाया, सपा ने बनाया कब्रिस्तान, ‘आप’ बनायेगा शिक्षा का मंदिर

arvind1

लखनऊः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लखनऊ में रोजगार गारंटी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सरकार ने दिल्ली को चला कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो जिस तरह दिल्ली में आप सरकार चल रही है, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी सरकार चलाकर दिखाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सिर्फ एक पक्ष को लेकर कार्य किया है। ये सरकार श्मशान घाट बनाती है तो इससे पहले वाली समाजवादी सरकार सिर्फ कब्रिस्तान बनाती थी। आप की सरकार जो उत्तर प्रदेश में बनेगी तो हम शिक्षा का मंदिर बनाएंगे। लोगों को विकास की दौड़ में लाएंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वादा किया कि आप सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रत्येक माह दिए जाएंगे। वे इसकी गारंटी लेते हैं। रोजगार की गारंटी भी ले रहे हैं। महिला सुरक्षा की भी गारंटी है। आप की सरकार जिस प्रकार दिल्ली में एक सुचारू व्यवस्था दे रही है, उस तरह उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-रद्द हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला कुश्ती चैंपियनशिप, सामने आई ये वजह

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आप ने कुछ चुनावी दावे किये हैं, जो पूरा करना चाहते हैं। मुफ्त बिजली देने का वादा हमने किया है। मुफ्त बिजली केवल हम दे सकते हैं, दूसरा कोई दे नहीं सकता है। इसका फार्मूला सिर्फ अपने पास है। उन्होंने कहा कि यदि रोजगार चाहिए तो हमें वोट दे देना और नहीं चाहिए तो योगी सरकार को दे देना। योगी सरकार में बेरोजगारी है और ये समस्या जस की तस बनी रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)