अरविंद केजरीवाल बोले- भूपेंद्र भाई बगैर पावर वाले कठपुतली सीएम

अहमदाबादः देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभा की। उन्होंने अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे इसुदान गढ़वी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल की तुलना कर जनता से मतदान करने का निर्णय लेने को कहा है।

केजरीवाल ने कहा कि इसुदान गढ़वी एक युवा नेता है, जिसका दिल सिर्फ गरीबों के लिए धड़कता है। जब वे मीडिया में थे, तब भी उन्होंने किसानों के लिए बहुत काम किए है। अभी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल है, लेकिन उनके पास पावर ही नहीं है, वह एक कठपुतली मुख्यमंत्री हैं। भूपेन्द्र पटेल अपना चपरासी भी नहीं बदल सकते। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सुना है कि भूपेन्द्र पटेल आदमी अच्छे हैं, लेकिन उनकी चलती ही नहीं है। उन्होंने सवाल किया क्या कि जनता को कठपुतली मुख्यमंत्री चाहिए या पढ़ा-लिखा, जानदार, काम करने वाला, दबंग, जमीन पर पैर मारे तो पानी निकल आए वैसा सीएम चाहिए? यदि जनता के लिए काम करने वाला सीएम चाहिए। आप सब को एक काम करना होगा कि लोगों को मैसेज करना है कि, “मैं इस बार आम आदमी पार्टी को वोट देने वाला हूं और आप सब लोग भी मेरे साथ एक मौका आम आदमी पार्टी को दें।”

गुजरात में बनेगी आम जनता और किसान की सरकार: गढ़वी

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरा और खंभालिया विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने कहा कि आज गुजरात से 53 लाख किसान तीन अलग-अलग समस्याओं से पीड़ित है। किसानों को फसल की कीमत नहीं मिलती, सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता और किसानों को बिजली नहीं मिलती। आप की सरकार बनने के बाद मूंगफली का सही दाम भी मिलेगा और तेल के डिब्बे की कीमत बढ़ाने वाले बिचौलियों को भी हटाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)