नई दिल्लीः चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन जारी। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किया। दोनों नेता बीजेपी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं प्रदर्शन में हिस्सा लेने आ रहे आप के कई विधायकों और नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सीएम केजरीवाल भाजपा पर उठाएं सवाल
इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर सवाल उठाएं है। केजरीवाल द्वारा एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली भर में वे निर्वाचित विधायकों, पार्षदों और स्वयंसेवकों को हिरासत में ले रहे हैं जो पार्टी कार्यालय आ रहे थे। सीएम ने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि ये क्या हो रहा है?
ये भी पढ़ें..Gyanvapi: व्यास जी तहखाने में पूजा पाठ शुरू होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज
मिली जानकारी के मुताबकि AAP के धरने में शामिल होने जा रहे हरियाणा आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने सुशील गुप्ता को दिल्ली में उनके घर से हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस ने अब तक सिंघु बॉर्डर से आम आदमी पार्टी के करीब 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। ये सभी पंजाब और हरियाणा के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
All across Del, they are detaining elected MLAs, councillors and volunteers who were coming to party office. What is this going on? https://t.co/fzSfibjgYl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2024
पुलिस को शक था कि वे आज पार्टी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले थे। पुलिस का कहना है कि जिन लोगों को सीमा पर हिरासत में लिया गया है, उन्हें सत्यापन के बाद जाने दिया जाएगा। बॉर्डर पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
AAP नेता गोपाल राय ने भाजपा पर साधा निशाना
इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय का कहना है, ‘चंडीगढ़ में जिस तरह से भाजपाइयों पर्दाफाश हुआ है और जिस तरह से उन्होंने साजिश रची है, हम आज उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से पहले उनकी पार्टी के विधायकों और पार्षदों को नजरबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि उसका असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)