Home फीचर्ड बिग बाॅस से बाहर हो चुकीं अर्शी ड्रेसिंग सेंस के चलते बनी...

बिग बाॅस से बाहर हो चुकीं अर्शी ड्रेसिंग सेंस के चलते बनी रहीं आकर्षण का केंद्र

Bigg Boss 14: Is Arshi Khan about to leave the show?

नई दिल्लीः बिग बॉस 14 से बाहर हो चुकीं प्रतियोगी अर्शी खान इस सीजन में अपने अजीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। वह ज्यादातर समय घर में नाइटवियर पहने हुए दिखाई देती थीं। इतना ही नहीं उनके इस ड्रेसिंग सेंस के कारण यदि उन्हें नाइटी क्वीन नाम दिया जाए तो वह परवाह नहीं करेंगी। उनके ऐसे ड्रेस और स्मोकी आई मेकअप के कारण कई तरह की बातें भी हुईं लेकिन अर्शी पर इन बातों का कोई भी फर्क पड़ने वाला नही है।

अर्शी खान ने कहा कि दरअसल मैं अपनी नाइटीज में बहुत कंफर्टेबल महसूस करती हूं। इतना ही नहीं वह सलमान खान के साथ ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान भी ऐसी ही ड्रेस पहनना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि मैं वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार नाइट वियर ही पहनना चाहती थी, लेकिन राहुल वैद्य और अली गोनी ने मुझे रोक दिया। मैं बस उनमें सहज महसूस करती हूं। हां, मैं नाइटी क्वीन हूं और मैं इसे प्यार करती हूं।

यह भी पढ़ें-मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

अर्शी अब बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी हैं और फिलहाल गोवा में छुट्टियां मना रही हैं लेकिन वे खुद को घर से बाहर निकाले जाने के कारण परेशान हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी समझ नहीं पा रही हूं। मैं सदमे में हूं और मुझे अजीब लग रहा है। निश्चित रूप से मैं परेशान हूं। मैं कुछ भी नहीं कर सकती। मैंने बहुत कोशिश की थी।

Exit mobile version