Home अन्य क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब विक्रय करते 79 गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब विक्रय करते 79 गिरफ्तार

अनूपपुर: मुख्यमंत्री ने अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त निर्देश के बाद कई मंचों से प्रदेश में अवैध गतिविधियों को नहीं चलने देने की बात कही है। जिसके बाद से जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। लगातार तीसरे दिन मंगलवार को अनूपपुर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब विक्रय करते 79 गिरफ्तार, 452 लीटर अवैध शराब जब्त किया।

जानकारी अनुसार अनूपपुर पुलिस ने जिले भर में अवैध शराब के 79 प्रकरणों में 452 लीटर अवैध शराब जब्त कर 79 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही जांच के दौरान दोपहिया वाहन से अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए 01 आरोपी गिरफ्तार कर उसके पास से 1.95 किलो गांजा जब्त किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 37 व्यक्तियों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 19 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत होटल, लॉज एवं ढाबों में अवैध शराब विक्रय के सम्बंध में सघन जांच की जा रही है। अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 57 सम्भावित स्थानों एवं अवैध शराब पीने/पिलाने वाले 40 स्थानों की सघन जांच की गयी है। आमजन को जागरूक करने हेतु 54 चिन्हित स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version