Home प्रदेश Jeevansathi.com पर आईडी बनाकर महिलाओं से ठगी, दो गिरफ्तार

Jeevansathi.com पर आईडी बनाकर महिलाओं से ठगी, दो गिरफ्तार


arrested cheating women creating ID on Jeevansathi.com

ग्रेटर नोएडा: पहले वह जीवनसाथी.कॉम साइट पर आईडी बनाकर महिलाओं से दोस्ती करता था, फिर खुद को रेलवे में बड़ा अधिकारी बताता था और उसके बाद नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. ऐसे ही दो जालसाजों को ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दोनों इतने शातिर थे कि महिलाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र और आई-कार्ड तक छपवाकर दे देते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 90 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. थाना दादरी पुलिस और साइबर हेल्प डेस्क ने एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जालसाज शक्ति सिंह और रॉबिन को दादरी नवीन मंडी के पास से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हाल ही में दादरी निवासी संगीता (काल्पनिक नाम) नामक लड़की से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 3,70,000 रुपये लिए थे। दादरी रेलवे स्टेशन पर एक लाख रुपये वसूले गए। लड़की को विश्वास दिलाने के लिए उसके नाम से रेलवे विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र, वेतन पत्र, उत्तर रेलवे नई दिल्ली का आई कार्ड और फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनवा लिया।

यह भी पढ़ें-Himachal Weather: हिमाचल में बारिश का दौर जारी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दादरी थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि आरोपित जीवनसाथी डॉट कॉम पर अपना अकाउंट बनाते थे। आरोपियों में से एक खुद को रेलवे अधिकारी बताकर और रेल मंत्रालय में अपने रिश्तेदारों को बताकर रिक्वेस्ट भेजकर लड़कियों से बातचीत शुरू करता था। उन्हें विश्वास में लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करा लेते थे। कुछ समय बाद उन्हें यह कहकर फर्जी नियुक्ति पत्र, आईकार्ड और अन्य नौकरी के दस्तावेजों की फोटोकॉपी दी गई कि मूल नियुक्ति पत्र डाक के माध्यम से पहुंच जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version