प्रदेश हरियाणा

रिटायर्ड इंस्पेक्टर समेत पांच के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, कुर्क होगी संपत्ति

kruk

रोहतक: कन्हेली गांव के जोगेंद्र पर हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे रिटायर्ड इंस्पेक्टर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। साथ ही आरोपियों की तहसील से संपत्ति का भी पता कराया जाएगा, जिसके बाद उसे कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। मामले में छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।

शिवाजी कालोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलवंत सिंह ने बताया कि मार्च माह में कन्हेली गांव के रहने वाले जोगेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उस पर जानलेवा हमला कर गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर नकदी भी लूटी गई है। पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन पांच आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। जांच पड़ताल में सामने आया कि हमले की साजिश करने वाला रिटायर्ड इंस्पेक्टर वीरपाल पहलवान था, जिसने बाकी अन्य के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिलाया था।

फिलहाल वीरपाल, रिठाल निवासी नवीन नरवाल, सुनारिया कलां निवासी सन्नी, नुकुल और फरमाणा गांव निवासी रिंकू फरार चल रहे हैं। अब पांचों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। साथ ही तहसील से पांचों आरोपियों की संपति का ब्योरा भी निकलवाया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शुरूआत में मंजीत उर्फ मोनू, धर्मेंद्र और दीपक को नामजद कराया गया था, लेकिन अभी तक हुई जांच में इन तीनों की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।