Home अन्य क्राइम सरकारी स्कूल में घुसे दर्जनों हथियारबंद युवक, प्रिंसिपल को किया घायल

सरकारी स्कूल में घुसे दर्जनों हथियारबंद युवक, प्रिंसिपल को किया घायल

armed youth entered the government school

 

फतेहाबाद: जिले के रतिया शहर के मुख्य बाजार स्थित संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Sanskrit Model Senior Secondary School) में शुक्रवार को डेढ़ दर्जन से अधिक हथियारबंद युवकों ने प्रिंसिपल और स्टाफ पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में प्रिंसिपल को मामूली चोटें आईं। हमले के बाद स्कूल में दहशत का माहौल बन गया। इसके बाद प्राचार्य व स्टाफ सदस्य रतिया शहर थाने पहुंचे और अज्ञात हथियारबंद युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

प्रिंसिपल पर किया चाकू से हमला

पुलिस को दी शिकायत में स्कूल प्रिंसिपल मनोज कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को तीसरे पीरियड के दौरान एक बाहरी युवक स्कूल में घुस आया और एक छात्र को क्लास से बाहर निकालने की बात कहने लगा। इस पर प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उक्त युवक को समझा-बुझाकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। बताया गया है कि इसी बात से युवक नाराज हो गया और करीब एक घंटे बाद उसके डेढ़ दर्जन से अधिक साथी स्कूल के गेट से अंदर घुस गये और रॉड, तलवार, चाकू आदि लेकर स्कूल के प्राचार्य कक्ष में घुस गये। वहां मौजूद प्रिंसिपल मनोज कुमार पर चाकू से हमला किया गया। दो स्टाफ सदस्यों ने जब प्रिंसिपल को बचाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-Nepal: कड़ाके की ठंड में बिना छत के रात गुजारने को मजबूर भूकंप पीड़ित, 31 की मौत

सीसीटीव में कैद हुई घटना

इन युवकों ने कमरे के बाहर पड़े फर्नीचर में भी तोड़फोड़ की और धमकियां देते हुए स्कूल से भाग गए। इसके बाद स्कूल में हंगामा मच गया और प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्य सिटी थाने पहुंचे और अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में प्रिंसिपल ने कहा कि अज्ञात युवकों के हमले से स्कूल में डर का माहौल है और ये युवक दोबारा हमला कर सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version