छत्तीसगढ़

तीरंदाजी सीख रहे बच्चों से मिले सीएम भूपेश बघेल, लक्ष्य पर साधा निशाना

CM-bupesh-archeri-min

जशपुर/रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सोमवार को जशपुर में तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों के आग्रह पर तीर और धनुष से बुल्स आई पर निशाना साधा और सधे हुए अंदाज़ में तीर टारगेट के करीब हिट किया, निशाना लगते ही बच्चों सहित सभी लोगों की तालियां गूंज उठी।

ये भी पढ़ें..तपन हत्याकांडः सीबीआई के खिलाफ नहीं पहुंची कोई याचिका, 11 टीएमसी...

मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने आर्चरी का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से आर्चरी की बारीकियों पर बात की और उनका उत्साहवर्धन किया। गौरतलब है कि तीरंदाजी केंद्र एवं एकलव्य खेल अकादमी द्वारा जशपुर में बच्चों को तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने किया फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग लैब का लोकार्पण -

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सोमवार को जशपुर जिला के रंजीता स्टेडियम परिसर में स्थित फूड प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग लैब में खाद्य उत्पाद प्रसंस्करण प्रयोगशाला एवं पैकेजिंग केंद्र भवन का लोकार्पण किया। इस भवन डीएमएफ फंड से 22.72 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यहां स्थापित विभिन्न मशीनों की लागत लगभग 34 लाख रुपये है। यह प्रदेश का पहला उच्चस्तरीय लैब है, जिसमें विभिन्न उत्पादों के रॉ- मटेरियल को प्रसंस्कृत कर उन्हें विक्रय के लिए सी मार्ट में भेजा जाएगा। इससे समूहों को सुनिश्चित आमदनी प्राप्त होगी। अभी विभिन्न उत्पादों का सी मार्ट के जरिए विक्रय किया जा रहा था।

मुख्यमंत्री बघेल ने टेलिस्कोप का शुभारंभ किया -

जशपुर/रायपुर: मुख्यमंत्री बघेल ने सोमवार को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिसोर्ट में टेलिस्कोप का शुभारंभ किया। उन्होंने यह टेलीस्कोप देशदेखा पर्यटन महिला स्व सहायता समूह को प्रदान किया। जिनके द्वारा इस टेलिस्कोप को देशदेखा पर्यटन स्थल पर संचालित किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही देशदेखा पर्यटन समिति को 10 कैम्पिंग टेंट व उपकरण भी प्रदान किया गया। पर्यटन स्थल देशदेखा में कैम्पिंग की व्यवस्था हो जाने से पर्यटकों द्वारा रात्रि विश्राम का आनंद लिया जा सकेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जोहार जशपुर वेबसाइट भी लॉन्च की गई। जिससे जशपुर के सभी पर्यटन स्थल की लोकेशन एवं आस पास के बारे में सारी जानकारी पर्यटकों को मिल सकेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…