खेल Featured

टोक्यो ओलंपिक: तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, मेडल के करीब भारत

Captu3434
 

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए अच्छा रहा है। तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत मेडल जीतने के करीब पहुंच चुका है। तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं। वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन को हरा कर नॉकआउट स्टेज में प्रवेश कर चुकी हैं।

भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ने राउंड-16 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अलजेरिया की इचराक चैब को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पूजा ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इचराक को 5-0 से हराया और पदक की ओर एक कदम और बढ़ा दिया। इसके साथ ही देश को पूजा से पदक लाने की उम्मीद बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- किन्नौर भूस्खलन में जिंदा बचे शख्स का वीडियो वायरल,बताया घटनाक्रम

पूजा पहले राउंड में इचराक पर अंक हासिल करने में कामयाब रहीं। इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में भी अपना आक्रामक प्रदर्शन जारी रखा और जजों को प्रभावित करने में सफल रहीं। तीसरे राउंड में भी पूजा ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा।

वहीं दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका कुमारी टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के करीब पहुंच गई हैं। दीपिका ने अंतिम 16 के मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर फर्नाडेज को 6-4 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने अंतिम 8 में जगह बना ली है।