सलमान खान की दबंग-4 को लेकर अरबाज खान का बड़ा अपडेट

20

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को टीवी पर देखने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। फैंस सलमान की आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में सलमान खान के भाई अरबाज खान ने एक बड़ा अपडेट दिया है।

फैंस को दबंग-4 का इंतजार   

हिट कॉमेडी ड्रामा फ्रेंचाइजी फिल्म ‘दबंग’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन कर सलमान खान के करियर का स्टारडम ऊंचा कर दिया था। इस फिल्म के तीन पार्ट के बाद अब फैंस को फिल्म के चौथे पार्ट का इंतजार है। सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने ‘दबंग 4’ को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस खबर की पुष्टि की है कि फिल्म का चौथा पार्ट आ रहा है। यानी कि ”दबंग-4” का आना तय है।

अरबाज की डायरेक्टर एटली कुमार से मुलाकात की चर्चा

अरबाज खान की डायरेक्टर एटली कुमार से मुलाकात की चर्चा बीटाउन में जोरों पर है, लेकिन अरबाज खान ने इन अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, ”मैं फिल्म निर्माता एटली से कभी नहीं मिला। ये महज एक अफवाह है तो मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज खान ने ‘दबंग 4’ की रिलीज को लेकर कहा कि ”जब सही समय होगा तो फिल्म रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: Upcoming Movie: अनुपम खेर की फिल्म का गाना तैयार करेंगे ऑस्कर विजेता कीरावानी

‘दबंग 4’ में एक बार फिर ”चुलबुल पांडे” यानी सलमान खान का दमदार अंदाज देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इस फिल्म के अलावा उनके दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्टर के पास करण जौहर की ”द बुल” है। इसके अलावा ”टाइगर वर्सेस पठान” भी लाइन में है। सलमान की ये फिल्म शाहरुख खान के साथ होगी। आखिरी बार उन्हें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ ”टाइगर 3” में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)