Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमAraria Bank Robbery: फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने बैंक से लूटे 90...

Araria Bank Robbery: फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने बैंक से लूटे 90 लाख, फायरिंग कर हुए फरार

Araria Bank Robbery: बिहार के अररिया जिले में बेखौफ लुटेरों ने मंगलवार को एक बैंक को निशाना बनाया और बंदूक की नोक पर बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया और भारी मात्रा में पैसे लूटकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, छह हथियारबंद लुटेरे अररिया थाना क्षेत्र के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक पहुंचे और डकैती की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

उन्होंने बताया कि 5-6 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने एक्सिस बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। लुटेरे तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। लूट की रकम अभी स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है। उन्होंने लूट की रकम के बारे में जानकारी नहीं दी। लेकिन, बड़ी रकम लूटने की बात कही जा रही थी।

यह भी पढ़ें-Bihar Politics: अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, सियासी अटकलें तेज

सूत्रों के मुताबिक 90 लाख रुपये से ज्यादा की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें