लखनऊः बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में वर्ष 2021-22 में स्नातक और परास्नातक कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन 13 अगस्त से प्रारंभ हो चुके हैं। इस वर्ष विवि अपनी प्रवेश परीक्षाएं (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) एनटीए के माध्यम से आयोजित कर रहा है। एनटीए ने स्नातक के 27 कोर्स, परास्नातक के 42 कोर्स जिसमें 99 विषय, 5 वर्ष के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एक कोर्स, एक डिप्लोमा कोर्स एवं बीबीएयू के सैटेलाइट कैंपस के 7 कोर्सेज के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।
आवेदन करने की अंतिम तारीख छह सितम्बर को है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 7 सितम्बर को रखी गयी है। आवेदक फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जा सकेंगे। वे विद्यार्थी जिनके आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि हो जाती है उसके सुधार के लिए आठ सितम्बर से 12 सितम्बर तक का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षाएं प्रतिदिन तीन पालियों में होंगी। पूरे देशभर में कुल 185 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रवेश परीक्षाएं सीबीटी मोड ( कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से होंगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह भी पढ़ें-पुलिस लाइन में तैनात दरोगाओं को मिली चौकी, 7 उप निरीक्षकों…
विवि में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी https:bauet.nta.nic.in या फिर www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही प्रवेश परीक्षाओं से जुड़ी अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा की फीस भी ऑनलाइन माध्यम से जमा होगी। वे विद्यार्थियों जो किसी भी कारणवश ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं उनके लिए सरकार के डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर, फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)