Featured बंगाल

बंगाल पशु तस्करी: अणुव्रत की बेटी के ड्राइवर के नाम पर भी ली गई संपत्ति, जांच में बड़ा खुलासा

anuvrat mandal sukanya driver property cattle smuggling bengal
कोलकाता: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने पशु तस्करी मामले में नया खुलासा करते हुए कहा है कि गिरफ्तार बीरभूम जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल के तृणमूल जिलाध्यक्ष की बेटी सुकन्या के ड्राइवर के नाम पर भी संपत्ति पाई गई है। जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि मामले के आरोपियों में से एक अणुव्रत के अंगरक्षक सहगल हुसैन भी उस जमीन से जुड़े हैं। सीबीआई ने दो दिन पहले आसनसोल कोर्ट में इस संबंध में दस्तावेज पेश किए थे। रविवार को विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सुकन्या के ड्राइवर तूफान मिर्धा के नाम 2 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है। सीबीआई व स्थानीय सूत्रों ने बताया कि ड्राइवर तूफान मिर्धा बोलपुर कालिकापुर इलाके का रहने वाला है। अणुव्रत की बेटी सुकन्या की कार काफी समय से चला रहा है। सीबीआई का दावा है कि मिर्धा के अणुव्रत व सहगल से करीबी संबंध थे। इस बार जांचकर्ताओं को उसके नाम पर जमीन मिली। सूत्रों के मुताबिक, सहगल पशु तस्करी से जुड़े पैसों के लेन-देन में शामिल था। इसलिए सीबीआई को शक है कि इस जमीन को खरीदने में उसकी सक्रिय भूमिका हो सकती है। यह भी पढ़ें-एयर फोर्स को सौंपा गया ये एयरपोर्ट, नागरिक उड़ानें भी रहेंगी जारी पशु तस्करी मामले में अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से ही सीबीआई ने अणुव्रत और उसके कई साथियों के नाम पर बड़ी संपत्ति मिलने का दावा किया था। कुछ महीने पहले, भोलेबम राइस मिल पर सीबीआई की छापेमारी के दिन एक स्थानीय निवासी द्वारा दिए गए एक नोट में तूफ़ान मिर्धा का नाम सामने आया था। सीबीआई ने तूफान को एक महीने पहले भी तलब किया था। आधिकारिक जानकारी के अनुसार शांति निकेतन थाने के अंतर्गत आने वाली कंकालीतला पंचायत के पाथरघाट मौजा में तूफान मिर्धा के नाम से करीब 52 कट्ठा जमीन है। अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के ढाई महीने पहले मई 2022 में उस जमीन को तूफ़ान मिर्धा के नाम लिखवा दिया गया। उस इलाके के मौजूदा बाजार भाव के हिसाब से जमीन की कीमत दो करोड़ से ज्यादा है। माकपा के जिला सचिव गौतम घोष ने इस संदर्भ में कहा कि यह सभी को स्पष्ट है कि ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए गए। आगे कहा कि कई सारी संपत्तियां गुमनाम रूप से खरीदी गईं है सबकी जांच होनी चाहिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)