अणुव्रत को दिल्ली ले जाएगी ED, सीबीआई कोर्ट का आदेश… आसनसोल पुलिस कमिश्ररेट देगी सुरक्षा

Anuvrat Delhi ED CBI Court Asansol Police Commissionerate Security

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल को दिल्ली ले जाने का रास्ता सोमवार को और साफ हो गया। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने जेल प्रबंधन और आसनसोल पुलिस आयुक्तालय द्वारा जेल से कोलकाता तक सुरक्षा मुहैया कराने के बहानेबाजी पर विराम लगा दिया है।

जज राजेश चक्रवर्ती ने साफ कर दिया है कि आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट की टीम आसनसोल से कोलकाता तक सुरक्षा मुहैया कराएगी। अणुव्रत मंडल का वहां के एक केंद्रीय अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी उन्हें दिल्ली ले जाएंगे जहां उनसे पूछताछ की जानी है। दरअसल, शनिवार को ही कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि ईडी अणुव्रत मंडल को दिल्ली ले जा सकती है।

यह भी पढ़ें-होली पर बारिश-ओले गिरने का अलर्ट, फसलों को हो सकता है नुकसान

जेल प्रबंधन उनके जाने की व्यवस्था करेगा और आसनसोल पुलिस आयुक्तालय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। लेकिन आसनसोल पुलिस ने साफ कर दिया था कि उन्हें इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है। इसके बाद ईडी ने सोमवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में इस संबंध में एक याचिका दायर कर एक बार फिर न्यायाधीश का ध्यान आकर्षित किया।

आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट की ओर से डीसी सेंट्रल आईपीएस एसएस कुलदीप कोर्ट में मौजूद थे। इस पर कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अणुव्रत मंडल को जल्द से जल्द दिल्ली भेजने की व्यवस्था जेल प्रबंधन करे। जेल प्रबंधन पूरी जानकारी आसनसोल पुलिस और ईडी अधिकारी पंकज कुमार को मेल और फोन के जरिए देगा। आसनसोल पुलिस आयुक्तालय उन्हें सुरक्षा देगा और ईडी उन्हें दिल्ली ले जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)