Home फीचर्ड पति विराट को अनुष्का ने फनी अंदाज में किया बर्थडे विश, तस्वीरें...

पति विराट को अनुष्का ने फनी अंदाज में किया बर्थडे विश, तस्वीरें देख नहीं रोक पायेंगे हंसी

मुंबईः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये फनी अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की चार फनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें किंग कोहली काफी क्यूट नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा- आज तुम्हारा बर्थडे है माय लव, तो जाहिर है, मैंने इस पोस्ट के लिए आपके सबसे अच्छे एंगल वाली तस्वीरें चुनी हैं.. आपके लिए हर रूप हर फॉर्म में प्यार विराट कोहली। इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है! अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी इस पोस्ट के जरिये उनके फैंस विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं विराट कोहली ने भी अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-तुम मेरी ताकत हो। तुम मेरी मार्गदर्शक शक्ति हो। हम दोनों साथ हैं, इसके लिए मैं हर रोज भगवान का धन्यवाद करता हूं। मैं तुमसे प्यार करता हूं।

ये भी पढ़ें..‘इमरजेंसी’ की शूटिंग को लोकेशन ढूंढ रहीं थीं कंगना रनौत, नदी…

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुलाकात साल 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। दोनों ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में परिवार की मौजूदगी के बीच शादी की थी और इसी साल 11 जनवरी, 2021 को दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है। विरुष्का के नाम से मशहूर यह जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version