मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बीती रात मुंबई में आयोजित एक इवेंट में जब रेड कार्पेट पर पहुंचीं। तो उन्हें देखकर पैपराजी ‘मिसेज कोहली’ कहकर आवाज देने लगे। इस पर एक्ट्रेस ने काफी मजेदार रिएक्शन दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अनुष्का ब्लैक कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
ये भी पढ़ें..Shehnaaz Gill Video: हाई थाई स्लिट ड्रेस में शहनाज गिल ने…
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के अभिनय क्षेत्र की बात करें तो वह जल्द ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएगीं, जो विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक झूलन के जीवन पर आधारित है। झूलन ने भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की और देश में महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श हैं। 2018 में, उनके सम्मान में एक भारतीय डाक टिकट जारी किया गया था। झूलन के पास अंतरराष्ट्रीय करियर में किसी महिला द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)