नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं। अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी दोस्त को जन्मदिन की बधाई दे रही है।
तस्वीर में अनुष्का का बेबी बंप दिखाई दे रहा है और वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है और उनके फैंस तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इससे पहले अनुष्का शर्मा ने पानी-पूरी की तस्वीर भी सोशल मीडिया में शेयर की है। तस्वीर साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा था, घर पर खूब खाइए।
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इस महीने मां बन सकती हैं। अनुष्का आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आयी थीं।
यह भी पढ़ेंः-बर्थडे स्पेशलः मल्टीटैलेंटेड फरहान ने ऐसे की थी करियर की शुरुआत, इस फिल्म ने बदली जिंदगी