Home प्रदेश अनुराग ठाकुर बोले- राज्य में कांग्रेस दंगाइयों और उगाही करने वालों के...

अनुराग ठाकुर बोले- राज्य में कांग्रेस दंगाइयों और उगाही करने वालों के भरोसे

anurag-thakur-made-serious-allegations-against-haryana

चंडीगढ़ः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद Anurag Thakur ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को घरौंडा, असंध, कुरुक्षेत्र, शाहाबाद, शहजादपुर और पंचकूला में रोड शो और जनसभाओं को संबोधित किया और हरियाणा के सतत विकास को बनाए रखने तथा प्रदेश को दंगाइयों और रंगदारी मांगने वालों से बचाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

फर्जी फार्मों से लोगों के साथ होगी ठगी

अनुराग ठाकुर ने कहा, कांग्रेस ने हरियाणा में चुनाव जीतने के लिए दंगाइयों और रंगदारी मांगने वालों को टिकट दिए हैं। कांग्रेस हरियाणा को अराजकता और भ्रष्टाचार की आग में झोंकना चाहती है। इसीलिए वह इन चुनावों में असामाजिक तत्वों पर निर्भर है। यदि कांग्रेस गलती से भी सत्ता में आ गई तो हरियाणा फिर से दंगा, जमीन हड़पने, दलाली और भ्रष्टाचार की चपेट में आ जाएगा। हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना की तरह यहां भी फर्जी फार्मों का धंधा शुरू कर जनता को ठगने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आर्थिक बदहाली और दिवालियापन की ओर धकेल दिया है। उनकी सारी गारंटी फेल हो गई है और अब वे हरियाणा में भी झूठे वादे करते घूम रहे हैं।

चरम पर पहुंचेगा भ्रष्टाचार

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। हम जाति के आधार पर लोगों को नहीं बांटते लेकिन कांग्रेस दिन-रात जाति के आधार पर लोगों को बांटती है। राहुल गांधी हर जगह जाति का राग अलापते रहते हैं लेकिन जब संसद में उनकी जाति पूछी गई तो वे मुंह फेरने लगे। हरियाणा में भाजपा ने सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ अभूतपूर्व विकास किया है।

जनता के आशीर्वाद से सेवा का यह कार्य भविष्य में भी अनवरत जारी रहेगा। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में अपने शासन के दौरान कांग्रेस ने लूट और भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर पहुंचा दिया था। उनकी सरकार में पूरे हरियाणा में दलालों और दामादों का बोलबाला था। दबंगों द्वारा किसानों की जमीन हड़पना और अवैध कब्जे करना आम बात हो गई थी। भाजपा ने आकर हरियाणा को इस अभिशाप से मुक्ति दिलाई लेकिन अब कांग्रेस फिर से प्रदेश में वही जंगलराज लाने का सपना देख रही है। पूरे देश में कांग्रेस से ज्यादा बेईमान और धोखेबाज कोई पार्टी नहीं है। हरियाणा की जनता कांग्रेस के इन मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी और एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाकर कांग्रेस को विपक्ष में बिठाएगी।

किसानों की जमीने हड़पने की तैयारी कर रही कांग्रेस

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी कहते हैं कि कांग्रेस आरक्षण खत्म कर देगी। क्या यह बाबा साहब के संविधान के साथ छेड़छाड़ और हमारे पिछड़े वर्ग के भाई-बहनों के अधिकारों पर डाका नहीं है? मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को भी आरक्षण दिया है, फिर कांग्रेस आरक्षण क्यों खत्म करना चाहती है? हरियाणा महाभारत की धरती है और जिस तरह कौरवों ने पांडवों की धरती हड़पी थी, उसी तरह कांग्रेस पार्टी फिर से हरियाणा में किसानों की जमीन हड़पने की तैयारी कर रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में सेना के लिए जितना काम हुआ है, उतना पिछले 60 साल में भी नहीं हुआ होगा।

यह भी पढे़ंः-प्रशांत किशोर बोले- बिहार के लोगों को नहीं चाहिए दिल्ली की मेहरबानी, हम खुद बनेंगे सक्षम

बीजेपी करेगी जनकल्याण का काम

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि 5 अक्टूबर के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर हम प्रदेश की सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत ₹2100 प्रतिमाह देने जा रहे हैं, प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने पर उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन, चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज तथा परिवार में 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा, घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 24 फसलों की खरीद, बिना पर्ची व बिना खर्चे के 2 लाख युवाओं को स्थाई सरकारी नौकरी, हर घर गृहिणी योजना के तहत ₹500 में सिलेंडर, हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी, पिछड़ी समाज की छोटी जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग से कल्याण बोर्ड बनाने जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version