Featured मनोरंजन

‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में आगे आए अनुराग कश्यप, बोले-प्रतिबंध लगाना गलत..

anurag-kashyap
anurag-kashyap मुंबईः फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ कहीं-कहीं फिल्म को लेकर जमकर बवाल भी हो रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया है और तमिलनाडु में तो फिल्म पर प्रतिबंध ही लगा दिया गया है। बॉलीवुड के कुछ कलाकार फिल्म के समर्थन में आगे आए हैं। इसी क्रम में निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का समर्थन किया है। वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह निर्णय पश्चिम बंगाल में हिंसा को रोकने और वहां शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए लिया गया है। फिल्म के मेकर्स ने बैन हटाने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और अब निर्देशक अनुराग कश्यप ने ‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में ट्वीट किया है। यह भी पढ़ेंः-बॉक्स ऑफिस पर ‘The Kerala Story’ का दबदबा बरकरार, पांच दिनों... अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आप फिल्म का समर्थन करें या न करें, प्रचार हो या न हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, इस पर प्रतिबंध लगाना गलत है।” साथ ही अनुराग कश्यप ने सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘अफवाह’ के समर्थन में कहा कि “अगर आप प्रोपगंडा के खिलाफ लड़ना चाहते हैं तो फिल्म ‘अफवाह’ देखें और जानें कि सोशल मीडिया का किस तरह से गलत इस्तेमाल होने से समाज में माहौल प्रदूषित होता है।” फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में दिखाया गया है कि किस तरह से केरल की महिलाओं को इस्लाम में धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करके आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट में शामिल किया जा रहा है। 5 मई को फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इस पर जमकर विवाद हो रहे हैं। फिलहाल फिल्म को दर्शकों का तूफानी रिस्पॉन्स मिल रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)