Home फीचर्ड Nitesh Pandey Passes Away: ‘अनुपमा’ फेम एक्टर नितेश पांडे का निधन, टीवी...

Nitesh Pandey Passes Away: ‘अनुपमा’ फेम एक्टर नितेश पांडे का निधन, टीवी जगत में शोक की लहर

nitesh-pandey

मुंबईः टीवी जगत से बुधवार सुबह एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक तरफ जहां पॉपुलर धारावाहिक ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ फेम वैभवी उपाध्याय का एक सड़क हादसे में निधन हो गया। अभी टीवी जगत के सभी सेलिब्रिटी वैभवी के निधन से स्तब्ध ही थे कि तभी एक और बुरी खबर सुनने को मिली।

टीवी जगत के दिग्गज कलाकार नितेश पांडे का भी निधन हो गया। नितेश पांडे का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है। नितेश पांडे के ब्रदर-इन-लॉ ने उनके निधन की खबर दी। उन्होंने कहा कि मेरे जीजाजी अब नहीं रहे। मेरी बहन अर्पिता पांडे गहरे सदमे मे हैं।

ये भी पढ़ें..Cannes Film Festival: ब्लैक कलर की आउटफिट में मौनी राॅय ने…

कई फिल्मों में नजर आए

50 वर्षीय नितेश पांडे कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके थे। उन्होंने फिल्म ओम शांति ओम, बधाई दो, रंगून, मेरे यार की शादी है, मदारी, हंटर, दबंग 2 और खोसला का घोसला जैसी फिल्मों में भी काम किया था। वर्तमान वह नितेश पांडे टीवी के फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के बेस्ट फ्रेंड धीरज कपूर की भूमिका निभा रहे थे। नितेश पांडे उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले थे। वह अपनी दमदार आवाज के लिए भी फेमस थे। उनका स्वयं का एक प्रोडक्शन हाउस था जिसका नाम Dream Castle Productions था। वहां वह रेडियो शोज बनाते थे। नितेश पांडे के निधन की खबर मिलने के बाद टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। उल्लेखनीय है कि अभी दो दिन पहले टीवी जगत के फेमस एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत का भी निधन हो गया था।

दुनिया में अब नहीं रहे TV Industrey के ये दो मशहूर कलाकार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version