Home फीचर्ड न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अनुपम खेर को मिला बेस्ट एक्टर...

न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अनुपम खेर को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

मुंबईः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर को न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड शार्ट फिल्म ‘हैप्पी बर्थडे’ के लिए मिला है। फिल्म में अनुपम के साथ आहना कुमरा लीड रोल में हैं। अनुपम खेर अपनी इस नई उपलब्धि से काफी खुश और उत्साहित हैं।

अनुपम ने अपनी इस खुशी को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-बहुत खुशी के साथ बता रहा हूं कि मुझे न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टविल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही ये भी खुशी है कि हैप्पी बर्थडे को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड भी मिला। इस फिल्म की पूरी टीम को शुक्रिया विशेष कर आहना कुमरा तुम्हें भी, जय हो। अनुपम खेर की इस उपलब्धि के लिए फैंस एवं मनोरंजन जगत की हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ेंःभाजपा विधायक दलबहादुर कोरी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन, सीएम…

अनुपम खेर और आहना कुमरा अभिनीत शॉर्ट फिल्म ‘हैप्पी बर्थडे’ की पूरी दुनिया में काफी तारीफ हो रही है। अनुपम खेर और आहना कुमरा इससे पहले फिल्म ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में नजर आए थे।

Exit mobile version