मुंबईः देश में इन दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जोरो-शोरों से चलाया जा रहा हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी अब तक कोविड-19 वैक्सीन लगवा चुके हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में आती रहती हैं। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपनी माँ दुलारी को टीकाकरण के लिए लेकर गये और उन्हें वैक्सीन लगवाया।
बचपन में माँ बाप बच्चों को टीका लगवाने डॉक्टर के पास लेकर जाते थे।अच्छा लगा माँ को कोविड-19 का टीका लगवाने हम परिवार वाले ले जा सके।दुलारी दिलेर है।शुरुआत में ही मुझे चुप रहने को कहा। और फिर हंस हंस के लोटपोट हो गई जब टीका लग चुका और वो दर्द का इंतज़ार करती रही।😍🤣#DulariRocks pic.twitter.com/z7gb4eVUQ6
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 10, 2021
अनुपम ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा-बचपन में मां-बाप बच्चों को टीका लगवाने डॉक्टर के पास लेकर जाते थे। अच्छा लगा मां को कोविड-19 का टीका लगवाने हम परिवार वाले ले जा सके। दुलारी दिलेर हैं। शुरुआत में ही मुझे चुप रहने को कहा और फिर हंस-हंस कर लोट-पोट हो गयीं, टीका लग चुका और वह दर्द का इंतजार करती रहीं। सोशल मीडिया पर अनुपम खेर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंःकृषि कानूनों के मुद्दे पर खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव…
अनुपम खेर अपनी मां दुलारी खेर के बहुत करीब है और अक्सर उनके वीडियोज वह फैंस के साथ साझा करते रहते हैं और इसके साथ ही वह कभी भी हैशटैग दुलारीरॉक्स लगाना नहीं भूलते। अपने शानदार अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाले अनुपम खेर सोशल मीडिया के जरिये अक्सर फैंस से जुड़े रहते हैं।