Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJaunpur News : असमाजिक तत्वों ने गुमटी दुकान में लगाई आग, नकदी...

Jaunpur News : असमाजिक तत्वों ने गुमटी दुकान में लगाई आग, नकदी समेत सामान जलकर हुआ राख

Jaunpur Fire News  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने दबंगों ने एक गुमटी दुकान को जलाकर राख कर दिया। उसमें रखा नकदी समेत हजारों रुपये के सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।

देर रात धुं-धुं कर जलने लगी दुकान   

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने जासोपुर मोड पर राम सिंगार यादव के गुमटी में दुकान कर जनरल स्टोर से लेकर खाने-पीने के समान की दुकान संचालित कर रहे थे। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे दुकान धु-धु कर जलने लगी। आसपास के लोगों की सूचना पर राम सिंगार वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें: Kolkata News : इलाज के दौरान मरीज की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया अस्पताल में तोड़फोड़

Jaunpur Fire News :अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज  

सूचना मिलते ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी संतोष कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। लोगों ने जब तक उस पर पानी की बौछार करते तब तक गुमटी की दुकान जलकर राख हो गयी। दुकान मालिक राम सिंगार यादव के मुताबिक दुकान में 50 हजार नकदी और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं। उनका कहना है कि, आस-पास के अराजक तत्वों ने ही दुकान में आग लगाई है। उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें