प्रदेश छत्तीसगढ़

रांची में असामाजिक तत्वों ने तोड़ा शिवलिंग, आक्रोशित लोगों ने की ये मांग

37cffcc511139f5500db507ec15b35502bcb20c3d74e3d4ec239eb9e5b8d5507_1

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रंगरेज गली स्थित मंदिर में स्थापित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित है और घटना को अंजाम देने वाले की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

घटना के बाद अपर बाजार की अधिकतर दुकानें बंद हो गयी हैं। गुरुवार की सुबह घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ लग गयी है। घटना को किसने अंजाम दिया यह किसी ने नहीं देखा। जिला दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष अशोक पुरोहित के अनुसार सुबह में जब मंदिर के पुजारी पूजा करने आये तो शिवलिंग खंडित मिला।

इसकी जानकारी कोतवाली थाना को दे दी गई है। मौके पर हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल, विहिप, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) सहित कई हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंचे हुए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस लोगों को समझा बुझाकर कर शांत करा रही हैं। मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि जिसने भी घटना को अंजाम दिया है उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

यह भी पढ़ेंः-बहुत जल्द बंद किया जाएगा डिसइंफेक्शन टनल, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

गौरतलब है कि यह मंदिर अपर बाजार में है, जो रांची की सबसे बड़ी औद्योगिक मंडी है। यहां कपड़े से लेकर किराना तक और हार्डवेयर से लेकर सोने-चांदी की दुकानें भी हैं।