भिवानी: मिनी क्यूबा और खेल नगरी कहे जाने वाले भिवानी के नाम कल एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। ये उपलब्धि है कबड्डी कोच असन सांगवान को मिलने वाले गुरू द्रोणाचार्य अवॉर्ड की। सांगवान खुद कबड्डी के अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी होने के साथ इंडिया, ईरान व साउथ कोरिया कबड्डी टीम के कोच रह चुके हैं। खेल नगरी भिवानी के लाल व लाडलियां समय-समय पर दुनिया भर में देश का नाम रोशन करते हैं।
असन सांगवान को 13 नवंबर को राष्ट्रपति गुरू द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजेंगे। गुरू द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलने की घोषणा पर असन बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि उन्हें गुरू द्रोणाचार्य अवॉर्ड पाने की कभी सोच नहीं रखी, बल्कि वो हमेशा यही चाहते रहे कि देश की टीम और बेहतर बने। साथ ही कबड्डी को ओलंपिक में लाने के लिए दुसरे देशों की कबड्डी टीम के कोच भी बने, ताकि दुसरे देश में कबड्डी को बढ़ावा मिलने पर कबड्डी ओलंपिक में जा सके।
यह भी पढ़ेंः-यूपीः दिव्यांग लड़के की पिटाई करने वाले 2 पुलिसकर्मियों पर बड़ी…
असन सांगवान ने बताया कि गुरू द्रोणाचार्य अवॉर्ड भिवानी में तीसरा, जबकी कबड्डी खेल में देश का पहला अवॉर्ड उन्हें मिलेगा। इससे पहले भिवानी में कैप्टन हवासिंह व जगदीश कोच को बॉक्सिंग में द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिले हैं। उन्होने बताया कि कबड्डी खिलाड़ी के तौर पर देश का पहला अर्जुन अवॉर्ड पाने का सौभाग्य भी उन्हें ही मिला था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)