अंकिता लोखंडे ने भी किया सुशांत को याद, कहा-‘मुझे पता है कि तुम जहां हो बहुत खुश हो’

64

नई दिल्लीः दिवंगत बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है। सुशांत के जन्मदिन पर उनके फैंस अपने-अपने तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं और बधाइयां भी दे रहे हैं। सुशांत की बहनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर उन्हें याद किया।

वहीं इस खास मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अंकिता लोखंडे ने दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि ‘मुझे नहीं पता कि मैं कैसे शुरू करूं और क्या कहूं लेकिन हां आज मैं सुशांत के जन्मदिन पर उनका एक पुराना वीडियो शेयर करने जा रही हूं। अब मेरे पास तुम्हारे बिताई हुई कुछ यादें ही हैं और मैं हमेशा तुम्हें ऐसे ही याद करती रहूंगी। खुश, बुद्धिमान, रोमांटिक, पागल और शानदार …। मैं प्रार्थना करती हूं और मुझे पता है कि तुम जहां हो बहुत खुश हो ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं। अंकिता के इस वीडियो पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-बैडमिंटन : थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सात्विक और…

विदित हो कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात टीवी के फेमस शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे और उन्हें प्यार हो गया था। दोनों ने एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया था।