मुंबईः बॉलीवुड के एवरग्रीन अभिनेता अनिल कपूर फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पत्नी सुनीता कपूर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपनी और सुनीता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और इसके कैप्शन में अनिल ने एक रोमांटिक और खूबसूरत संदेश लिखा हैं।
अनिल ने लिखा- मेरी जिंदगी का सारा प्यार सुनीता कपूर के लिए.. ट्रेन के थर्ड क्लास कंपार्टमेंट्स से लेकर लोकल बस, रिक्शा से काली-पीली टैक्सी तक ट्रैवलिंग करने, इकोनॉमी से बिजनेस और फिर फर्स्ट क्लास में उड़ने तक, दक्षिण में कराइकुडी जैसे गांवों में छोटे-छोटे होटलों से निकलकर लेह-लद्दाख में तंबू में रहने तक… हमने अपने चेहरे पर मुस्कान और दिलों में प्यार के साथ यह सब किया है। ऐसे लाखों कारण हैं जिनकी वजह से मैं तुमसे प्यार करता हूं … आप मेरी मुस्कुराहट के पीछे की वजह हैं और और आपकी वजह से ही हमारा सफर इतनी खुशी के साथ पूरा हुआ है। लाइफ पार्टनर के रूप में पाकर मैं खुद को आज, हर दिन और हमेशा धन्य महसूस करता हूं। … हैप्पी बर्थडे … हमेशा ढेर सारा प्यार!
यह भी पढ़ेंःमोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर बाबा विश्वनाथ ने भक्तों के साथ…
सोशल मीडिया पर अनिल के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। अनिल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अनिल और सुनीता के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है। अनिल ने सुनीता को 11 साल डेट करने के बाद 19 मई, 1984 को शादी की थी। अनिल और सुनीता के तीन बच्चे सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर है। अनिल कपूर फिल्म जगत में अब भी सक्रिय हैं। 64 साल के अनिल कपूर अपने अभिनय और स्मार्टनेस से यंगस्टर को आज भी कड़ी टक्कर देते हैं।