
मुंबईः अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म बेटा ने आज अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं और फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा किया है। इन तस्वीरों में वो फिल्म की मिली शानदार सफलता के बाद एक समारोह में अवॉर्ड प्राप्त करते हुए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में अभिनेता और एक्ट्रेस अपने हाथों में पुरस्कार पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।
It was a great feeling for us as actors when our film was the biggest blockbuster of the year 1992 and received so much love and all the accolades! Celebrating 30 years of Beta! @MadhuriDixit #IndraKumar #AshokThakeria pic.twitter.com/7LKXBbF3KT
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 3, 2022
वहीं, एक अन्य फिल्म के पोस्टर में फिल्म द्वारा जीते गए फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के बारे में भी जानकारी साझा की गई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा- अभिनेताओं के रूप में ये हमारे लिए बहुत अच्छा अहसास था, जब हमारी फिल्म साल 1992 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी। इस फिल्म को इतना प्यार और प्रशंसाएं मिलीं। बेटा के 30 साल पूरे होने का जश्न। इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म बेटा आज ही के दिन यानी 3 अप्रैल, 1992 को रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें..एलिसा हीली की 170 रनों की पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से…
इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा अनुपम खेर, अरुणा ईरानी भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। फिल्म में अनिल -माधुरी की जोड़ी के साथ-साथ दर्शकों को यह फिल्म भी बहुत पसंद आई और फिल्म के साथ ही इसके गाने भी ब्लॉकबस्टर हिट हुए। इस फिल्म को अनिल और माधुरी को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस और अरुणा ईरानी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस समेत कुल पांच पुरस्कार मिले थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)