प्रदेश महाराष्ट्र

रंगदारी वसूली मामले में अनिल देशमुख के वकील ने ईडी को सौंपे दस्तावेज

Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh submits resignation to Chief Minister Uddhav Thackeray

मुंबईः महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील जयवंत पाटिल ने सोमवार को 100 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में जाकर आवश्यक कागजात सौंपा है। पाटिल ने बताया कि अभी तक ईडी के अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि उन्हें अनिल देशमुख से किस तरह की पूछताछ करनी है।

जयवंत पाटिल ने बताया कि अनिल देशमुख और उनका परिवार ईडी के संपर्क में है। इस मामले में ईडी जिन कागजात की मांग कर रहा है, सभी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अनिल देशमुख ने ईडी से पूछा है कि उनसे क्या पूछताछ करनी है, इसकी जानकारी उन्हें दी जाए, लेकिन अभी तक ईडी ने देशमुख को नहीं दिया है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हर माह 100 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली का टारगेट देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। इसके बाद इस मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद मामले की मनी लॉन्ड्रिंग ऐंगल से ईडी जांच कर रहा है। ईडी अनिल देशमुख के कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। उनके दो सहयोगियों की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। देशमुख ने ईडी की जांच को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जो लंबित है।