Featured राजनीति

मथुरा सीट से अनिल अग्रवाल आज करेंगे सपा-रालोद गठबंधन से नामांकन

मथुरा: मथुरा-वृन्दावन विधानसभा सीट को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों का चुनाव करने में काफी सोच विचार कर रही हैं। सपा-रालोद गठबंधन सरकार बनने से पूर्व ही सपा-रालोद हाईकमान प्रत्याशियों का चयन करने में असफल साबित हो रहे हैं। 2 दिन पहले ही मांट विस से योगेश का टिकट काटा गया उसके बाद उसी विधानसभा से लाठर को भी टिकट नहीं मिला सका। अब मथुरा विधानसभा से देवेंद्र अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित करने के बाद देर रात्रि यह टिकट अनिल अग्रवाल को दे दिया गया है। शुक्रवार की सुबह अनिल अग्रवाल सपा-रालोद गठबंधन से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यह जानकारी गुरुवार देर रात्रि अनिल अग्रवाल ने फोन पर दी है।

मथुरा वृंदावन विधान सभा सीट सपा ने एक बार फिर बदलाव करते हुए देवेंद्र अग्रवाल की जगह अनिल अग्रवाल को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही बी एवं सी फार्म जारी कर दिया गया है। देवेंद्र अग्रवाल से टिकट काटे जाने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही पार्टी ने कोई सूचना दी है, देवेंद्र ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय, प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है लेकिन फोन पर वार्ता नहीं हो पा रही है।

उम्मीदवार बनाए गए अनिल अग्रवाल ने देर रात्रि को फोन पर बताया कि उनको सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी के रूप में पार्टी हाईकमान ने मथुरा वृंदावन से अधिकृत प्रत्याशी घोषित करते हुए सिंबल जारी कर दिया है, शुक्रवार को दोपहर वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे, और जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतेंगे।