प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

सेना की नई भर्ती प्रक्रिया से आक्रोशित युवा सड़कों पर उतरे, सीएम योगी बोले-बहकावे से दूर रहें

protest

लखनऊः सेना की नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि सरकार इस अग्निपथ योजना को वापस ले, वरना यह विरोध प्रदर्शन आंदोलन का रुप लेगा। किसान संगठन समेत कई संगठनों को साथ लेकर दिल्ली में भी प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट का युवाओं को बहकावे से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। युवाओं को किसी भी तरह बहकावे में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की सेवा के लिए संकल्पित हमारे अग्निवीर राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे और यूपी सरकार उन अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर, गोण्डा, उन्नाव, फिरोजाबाद समेत कई शहरों में सेना की नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने जो योजना लागू की है उससे उनका कोई हित नहीं दिख रहा है। बजट कम कर दिया गया है, जबकि एमपी, एमएलए का बजट वही है। सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों ने बैनर और पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान कई जगह पर छात्रों से पुलिस की झड़प हुई। बुलंदशहर में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा है। पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें..रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: बंगाल ने MP के खिलाफ की वापसी, मुंबई...

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से सेनाओं को यूथफुल बनाने के लिए अग्निपथ योजना लाई गई है। अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। इस योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी। जबकि छात्र अग्निपथ योजना के खिलाफ हैं। उनकी मांग है कि सेना में पूर्व की नियमावली के अनुसार स्थायी नियुक्ति हो। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कहा कि नई योजना के तहत सेना में बहाली होने से युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं, बल्कि अंधकार पूर्ण हो जायेगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…